Today Breaking News

गाजीपुर: ग्रामीणों के सघर्ष के बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण, खुशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो थाना अंतर्गत स्थित बिरबलपुर गांव में स्थित बिरबलपुर- बरेन्दा जर्जर पिच मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रारम्भ किया गया। यह मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर व खस्ताहाल दशा में था। आधा दर्जन गांवों के नागरिक इस मार्ग पर आवागमन में कष्ट झेल रहे थे। मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही उच्चाधिकारी को पत्रक दिया गया था। जिलाधिकारी को पत्रक देने के बाद सड़क निर्माण प्रारम्भ होने से ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया।

शुक्रवार को बीरबलपुर बरेंदा के बीच लगभग दो किलोमीटर मार्ग पर आजादी के बाद से रोड पर कोई पक्का निर्माण कार्य नहीं हुआ था। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने आंदोलन करते हुए आठ सितंबर को संजय सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्रक दिया था। जिलाधिकारी ने जांच के बाद लोक निर्माण विभाग को सड़क बनाने के लिए निद्रेिशित किया। शुक्रवार को काम शुरू होने पर कार्य स्थल पर ग्रामीण जुटे और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान विवेकानंद पांडे, कल्पनाथ सिंह, मटरू पहलवान, नकुल यादव, विवेकानंद पांडे, छोटे लाल यादव, शशिधर यादव बरही, अजय यादव ,शेषनाथ यादव, सुनील चौरसिया वीरेंद्र, पंकज यादव, मुकेश यादव युवा नेता शैलेश यादव कछुहरा गुड्डू यादव मलिकनाथपुर ,विजेंद्र यादव ,अरुण यादव ,विनोद यादव नरेंद्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता, रणधीर सिंह, प्रमोद यादव आदि ने सड़क मार्ग निर्माण शुरू होने को ग्रामीणों के सघर्ष की जीत बताया। जिलाधिकारी की सराहना कर धन्यवाद दिया।


'