Ghazipur News: गाजीपुर में वीर हमीद सेतु की मरम्मत पूरी, वाहनों ने भरा फर्राटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश और बिहार के यातयात को जोड़ने से वाला वीर अब्दुल हमीद सेतु पर गुरुवार को सुबह से फिर रौनक बिखरी। गंगा पर बने हमीद सेतु पर चार महीने बाद वाहनों ने फर्राटा भरा और लोगों को सहूलियत मिली। अब पुल से 30 टन भार क्षमता के वाहनों को गुजारने के लिए अनुमति मिल गई है। मरम्मत के दौरान इंजीनियरों ने 22 बेयरिग और 26 ज्वाईंटर को बदल दिया है। हमीद सेतु पर कुल 52 बेयरिग लगे हैं। एनएचएआई की टीम की जांच और जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद पुल पर आवागमन की अनुमति प्रदान की गई। इससे पहले पुलिस और प्रशासन की टीम ने प्रारंभिक तोर पर निरीक्षण कर आवागमन शुरू कराया।
लगातार हो रहे ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण वीर अब्दुल हमीद सेतु के 52 में 22 बेयरिंग जर्जर हो गए थे। तीन महीने तक चले मरम्मत के दौरान इन सभी को बदलकर अत्याधुनिक बेयरिग लगाया गया है। शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे गंगा नदी पर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु को 115 दिनों के बाद सभी तरह के हल्के व भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया। इसके बाद पुल के दोनों तरफ लगी सभी तरह की छोटे-बड़े वाहन पुल से होकर फर्राटा भरने लगे। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों सहित वाहन चालकों ने काफी सुकुन महसूस किया। पुल चालू करने से पहले आलाधिकारियों के निर्देश पर शहर कोतवाल दिलीप सिंह व सुहवल प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार सिंह के साथ पुल के दोनों तरफ संचालन को लेकर एहतियात की दृष्टिगत मुआयना किया और अधिकारियों को सूचित करने के साथ हरी झंडी दे दी। सेतु पर बने ब्रेक्रर को तोड़कर विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में वाहनों को अनुमति दी गई। पुल के खुलने की जानकारी वाहन चालकों व उनके स्वामियों को हुई दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। करीब ग्यारह बजे निर्देश मिलते ही बड़े वाहनों के लिए पुल को खोल दिया गया। जगह-जगह लगाए गये बैरिकेटिंग को हटा लिया गया साथ ही राहगीरों को भी अब पुल से पैदल होकर नहीं आना जाना पडेगा।
बीते सात जून को सेतु मे ज्वाईंटर की रोलर बेयरिंग खिसक जाने से दरार पड गई थी, जिसके बाद एहतियातन दोनों तरफ से बडे वाहनों के पुल से होकर गुजरने ओर रोक लगा दी गई थी, तीन जुलाई पुल की मरम्मत शुरू होने व मरम्मत पूरा होने तक हल्के वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई थी। सदर एसडीएम प्रभाष कुमार ने कहा कि मरम्मत पूरी होने व विभाग की रिपोर्ट मिलने के उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर पुल को सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों को निर्धारित भार क्षमता के साथ आवागमन के लिए खोल दिया गया है। कहा कि ओवरलोडिंग नहीं होने दिया जायेगा। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही समय-समय पर वह खुद पुल से होकर आने-जाने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण करेंगे।