Today Breaking News

Ghazipur: ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड परियोजना के तहत सोनवल के निर्माणाधीन स्टेशन का नाम ‘न्यू ताड़ीघाट’ रखने का भेजा प्रस्ताव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल, ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड परियोजना के तहत सोनवल के सैदुल्लाहपुर मौजे में निर्माणाधीन नए रेलवे स्टेशन का नाम ‘न्यू ताड़ीघाट’ रखने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। ऐसे में शासन इस प्रस्ताव को मंजूर करता है अथवा किसी दूसरे नाम की मंजूरी देता है यह बाद की बात है। हालाकि इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में भी उत्सुकता बनी हुई है। ग्रामीण भी इसी नाम पर एकराय रखते हैं। 

परियोजना के समय से पूरा होने का दबाव इतना बढ़ गया है कि अब अधिकारी महीनों में करीब दो बार अचानक निर्माण स्थल पर धमक जा रहे हैं। ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड परियोजना के तहत सोनवल-सैदुल्लाहपुर के पास निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन करीब 140 मीटर चौड़ा एवं करीब 700 मीटर लंबा है। इस स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। यहां कुल छह रेलवे ट्रैक होंगे। जिससे गाड़ियों का संचान आसान होगा। 


एक फुट ओवर ब्रिज, यात्री विश्रामालय, कार्यालय, आवास के अलावा स्टेशन के दोनों तरफ पक्की सड़क का निर्माण होना है, जो ढढ़नी-सुहवल एवं ताडीघाट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 से जुड़ेगी और सीधे स्टेशन तक जाएगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यहां से रेल लाइन सतह से होकर गुजरेगी, जबकि मेदनीपुर से गंगबरार होकर सिटी स्टेशन एवं घाट तक जाने वाली नई रेल लाइन पिलरों से होकर गुजरेगी। आरबीएनएल के परियोजना निदेशक सत्यम कुमार ने बताया कि सोनवल के पास निर्माणाधीन नए रेलवे स्टेशन का नाम ‘न्यू ताड़ीघाट’ रखने के लिए प्रस्ताव विभाग के माध्यम से मंत्रालय एवं केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।

'