Today Breaking News

Ghazipur: विद्युत कटौती से मचा हाहाकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर, विद्युत कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते सोमवार की शाम से ही नगर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। जो मंगलवार की शाम तक जारी रही। विद्युत कटौती के कारण पेयजल की भारी किल्लत के बीच । नगर की बड़ी आबादी को गंगा स्नान करना पड़ा है। तीन सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए में जनरेटर बुक कर लोगों को पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ी। 

नगर के सार्वजनिक पेयजल की पाइप लाइन खराब होने के कारण पेयजल के लिए नगर में मंगलवार को हाहाकार मचा रहा। नगर पंचायत लगातारटैंकों में पानी भरकर पूरे नगर में सप्लाई करता रहा। स्थिति की भयावहता को देखकर मंगलवार की शाम उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार नगर स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और विद्युत सप्लाई चालू करने हेतु सब स्टेशन का ताला तोड़कर खुलवाया। लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी नगर के विद्युत सप्लाई चालू नहीं की जा सकी।


ठप रही बिजली, उपभोक्ता हुए परेशान

बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण शाहपुर यूसुफपुर पावर हाउस से रविवार रात से ही बिजली आपूर्ति ठप है। इसके कारण सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल है। घरों में लगें इन्वेटर बैट्री भी जवाब दे दिये हैं। इससे उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं।


'