Today Breaking News

Ghazipur: भीम आर्मी के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ घेरा बहरियाबाद थाना, प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भीम आर्मी के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ शनिवार को आबादी की जमीन पर भूमिहीनों को बसाने की मांग को लेकर बहरियाबाद थाने का घेराव किया। नारेबाजी कर आक्रोश जताया। नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने अभिलेख के साथ मंगलवार को जखनियां तहसील पर पीड़ितों को बुलाया। उनके आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों का कहना था कि रायपुर ग्राम पंचायत में आबादी की जमीन पर भूमिहीन धरकार जाति के चंद्रदेव, राजदेव, विन्ध्याचल आदि छप्पर, झोपड़ी डालकर वर्षों से रहते हैं। आरोप है कि उनके घर के सामने आबादी की जमीन पर पिछले दिनों ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया। उक्त आबादी की जमीन से लगे चक पर गांव निवासी वैभव पांडेय का चक है, जिसमें पिछले दिनों थानाध्यक्ष की मौजूदगी में दक्षिण दिशा (आबादी की जमीन) की तरफ दरवाजा खोला गया। इसका चंद्रदेव बेनबंशी की पत्नी अभिलाषा व पुत्र अभिषेक ने विरोध किया था। इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी की जमीन पर भूमिहीनों को बसाया जाए। हर हाल में मांग पूरी होनी चाहिए। इधर, ग्रामप्रधान सिटू सिंह का कहना है कि 13 बिस्वा आबादी की जमीन है। जिस पर लोगों से चर्चा के बाद ही पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसके कुछ भू भाग पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। अगर लोगों का विरोध है तो उक्त भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण नहीं होगा। घेराव करने वालों में भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार, अनिल कुमार, जिला पंचायत सदस्य विनय सागर, मनोज गौतम आदि थे।


'