Today Breaking News

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करा दी प्रवक्ता पति की हत्या, सास-ससुर और साली पर भी केस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, फिरोजाबाद. फिरोजाबाद के नारखी में बरेली में एक इंटर कालेज में प्रवक्ता की हत्या का खुलासा हो गया है। उनकी हत्या में पत्नी, साली, ससुर और प्रेमी के अलावा सात लोग शामिल रहे। सुपारी देकर पति की घर में हत्या कर दी और शव को गांव नारखी में लाकर खेत में ठिकाने लगवा दिया।

थाना नारखी के क्षेत्र भीतरी निवासी अवधेश पत्र बाबू सिंह बरेली इज्जत नगर में रहता था। वह एक इंटर कॉलेज में अध्यापक था। उसकी शादी थाना नारखी के क्षेत्र खेरिया निवासी विनीता पुत्री अनिल फौजी के साथ हुई थी। पति पत्नी के बीच विवाद शादी के बाद से चला आ रहा था। 10 साल शादी होने के बाद भी दोनों की उम्र में अंतर और पत्नी के प्रेम संबंधों के चलते हत्या की गई।पुलिस ने चीकू उसके पास से पायल ज्वेलर्स के यहां कोई चोरी का सामान 4 जोड़ी पाजेब पांच बिछिया तथा दो कानों के टॉप्स बरामद किए हैं।


हत्याकांड में पत्नी समेत ये हैं अब वांछित

अवधेश की हत्या के मामले में उसका ससुर अनिल फौजी पुत्र कंचन, प्रदीप पुत्र अनिल, पत्नी विनीता, साली ज्योति पुत्री अनिल निवासी खेरिया, भोला पुत्र अशोक नारखी धौकल, पप्पू जाटव निवासी सकरौली एटा तथा विनीता का प्रेमी आगरा निवासी अंकित की पुलिस को तलाश है।


शातिर अपराधी है चीकूःएसपी सिटी

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया पकड़ा गया अभियुक्त चीकू शातिर अपराधी है। उस पर हत्या हत्या के प्रयास लूट चोरी एनडीपीएस गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। उसने सुपारी लेकर अवधेश की हत्या की।

'