Today Breaking News

मुम्बई-दिल्ली के लिए एक-एक और स्पेशल ट्रेन, 15 अक्टूबर से

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. त्योहारों के समय को देखते हुए रेलवे प्रशासन मुंबई और दिल्ली के लिए एक-एक और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए ट्रेन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी। जबकि भुवनेश्वर आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से चलेगी।

ट्रेन नंबर 02813 शनिवार 17 अक्तूबर को भुवनेश्वर से दोपहर 12:45 बजे छूटेगी। ट्रेन रविवार दिन में 11:12 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होगी। जो कि रात 8:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02814 आनंद विहार से 19 अक्टूबर से हर सोमवार सुबह 7:05 बजे छूटेगी। जो सोवार शाम चार बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होगी। जो मंगलवार शाम 4:15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02520 कामाख्या से 15 अक्टूबर हर गुरुवार रात 9 बजे चलकर शुक्रवार शाम 7:33 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। तीन मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन प्रयागराज से रवाना होगी। शनिवार की शाम 5:30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02519 18 अक्टूबर से हर रविवार सुबह 7:50 बजे छूटेगी। जो सोमवार सुबह 4:55 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होगी और मंगलवार सुबह 4:25 बजे कामाख्या पहुंचेगी। 

'