Today Breaking News

नौ अक्टूबर से चलेगी नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल,इस महीने ट्रेनों की बढ़ सकती है संख्‍या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। सम्पूर्ण बंदी के चलते आठ महीनों से बेपटरी नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन नौ अक्टूबर से पुनः प्रारंभ हो जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन 10 अक्टूबर को वाराणसी जंक्शन से रवाना होगी। नई दिल्ली और पुरी (उड़ीसा) के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 02875, 02876 नीलांचल कोविड स्पेशल का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

अनलॉक के पहले चरण में 230 गाड़ियों का परिचालन बहाल हो चुका है। इसके अतिरिक्त यात्रियों का दबाव कम करने के लिए देश भर में 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही है। इधर विभिन्न मार्गों पर बढ़ती डिमांड के मद्देनजर रेलवे बोर्ड इसी महीने गाड़ियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो वाया वाराणसी नई दिल्ली- बिहार और नई दिल्ली- पश्चिम बंगाल रूट पर ट्रेनें चलाई जा सकती है।


'