अतीक अहमद के बाद प्रयागराज में माफिया बच्चा पासी का घर भी ध्वस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में शनिवार को माफिया और गैंग लीडर बच्चा पासी का घर गिरा दिया। बच्चा पासी के खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज हैं।
धूमनगंज थानाक्षेत्र के सुलेम सराय रमन का पुरवा में माफिया बच्चा पासी के घर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। शुक्रवार को पीडीए ने झूंसी में शूटर राजेश यादव का घर ढहा दिया था। पूर्व सांसद अतीक अहमद और गुर्गों के निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई भी पीडीए कर चुका है। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने बच्चा पासी को गैंग लीडर घोषित किया था जिसके खिलाफ उसने शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।