Ghazipur: मुख्तार अंसारी के होटल को गिराने के फैसले के बाद अब जनपदवासियों की निगाहें अगली कार्रवाई पर टिकी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी व उनके दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम से शहर के महुआबाग में संचालित गजल होटल के प्रथम तल को गिराने का आदेश होते ही जनपदवासियों की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है। एसडीएम सदर प्रभाष कुमार ने गजल होटल पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद बृहस्पतिवार की देर शाम फैसला सुनाया गया। इस फैसले के बाद गजल होटल में रहने वाले दुकानदारों एवं बैंक कर्मियों की भी बेचैनी बढ़ गई है।
25 जून को सदर एसडीएम प्रभाष कुमार ने गजल होटल की जमीन की पैमाइश कराई थी। इसमें तमाम अनियमितताएं मिली थी। होटल के नक्शे को भी एसडीएम ने निरस्त कर दिया है। होटल की जमीन की जांच में उसके खरीद व बिक्री में तमाम गड़बड़ियां पाई गई हैं। इसके तहत मुख्तार की पत्नी और दोनों बेटों सहित 12 के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। एसडीएम ने यह भी बताया है कि उक्त जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराई गई थी। इसके बाद उसका नक्शा भी दो भागों में पास कराया गया है, जो पूरी तरह से गैर कानूनी है। अब एसडीएम कोर्ट की सुनवाई के बाद अंसारी परिवार में दहशत भरी बेचैनी देखी जा रही है। गजल होटल के अवैध निर्माण एवं पहले मंजिले को गिराने पर भी विचार चल रहा है। देखना है कि होटल संचालक स्वत: कोर्ट के आदेश का पालन करते हैं या फिर जिला प्रशासन इसे ध्वस्त कराता है।