शस्त्र लाइसेंस फर्जीवाड़े में फरार मुख्तार के अंसारी करीबी मेराज ने किया सरेंडर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी और मुन्ना बजरंगी गैंग के सक्रिय सदस्य मेराज अहमद ने शनिवार सुबह जैतपुरा थाने के सरैया चौकी पर पहुंचकर हाजिर हो गया। जैतपुरा पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि मेराज पर जैतपुरा पुलिस ने 5 सितंबर को शस्त्र के लाइसेंस के नवीनीकरण में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से ही मेराज फरार चल रहा था।
बाद में जांच में यह भी सामने आया कि उसने अपने अन्य चार नजदीकियों के साथ नदेसर स्थित एक दूसरे पते पर भी शस्त्र लाइसेंस लिया था। जांच में इन लोगों के लाइसेंस के नवीनीकरण में भी फर्जीवाड़ा पाया गया। इस आधार पर कैंट पुलिस ने भी मेराज पर मुकदमे दर्ज किए हैं। मेराज के सारे शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। जैतपुरा पुलिस ने शस्त्र जमा करने का भी मुकदमा दर्ज किया है। बीते 26 सितंबर को मेराज के पुलिसकर्मी भाई सिराज अहमद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सिराज पर आरोप है कि उसने मेराज को भगाने और शरण दिया था।