ग़ाज़ीपुर: संदिग्ध हाल में दुपट्टे से झूलते मिली सितारा,पति, देवर व जेठानी समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में बुधवार की सुबह नवविवाहिता सितारा बेगम (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने कमरे में दुपट्टे से लटकते मिली। मायके वालों ने पति, देवर और जेठानी समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है। इधर, पुलिस आरोपितों की धड़-पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
बहेरी के अशफाक शाह पुत्र लाल मोहम्मद की शादी 23 मार्च 2019 को सदर कोतवाली के गोंडा गांव में मुर्तजा उर्फ भोनू की तीसरी पुत्री सितारा से बड़े धूमधाम से हुई थी। अशफाक मुंबई में रहकर टैंपो चलाता था। कोरोना काल में लाकडाउन में आने के बाद अप्रैल माह में सितारा को मायके से विदा कराके घर ले आया था। बुधवार की सुबह जब घरवालों ने सितारा का कमरा देर तक बंद देखा तो रोशनदान के रास्ते जेठानी हुस्ना ने कमरे में पानी का छिड़काव करने लगी। काफी देर तक आवाज देने के बाद गर्भवती बहू का कमरा खुलता न देख सास सायरा बानो ने कमरे के रोशनदान से झांककर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी।
पति और बेटों को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़वाया और अपने ही दुपट्टे में लटक रही छोटी बहू के शव को नीचे उतारा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत सितारा की मां सलेहा बीबी ने आरोप लगाया कि मेरी पढ़ी-लिखी बेटी को उसका पति बराबर तंग करता था और मोबाइल से बात करने नहीं दे रहा था। चार बहनों में तीसरे नंबर की सितारा काफी हंसमुख और मिलनसार स्वभाव की थी। अपने चार महीने के प्रथम गर्भ को लेकर काफी खुश थी। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने घटनास्थल का दौरा कर फोरेंसिक विभाग को बुलाया जिन्होंने मौके से कई सारे साक्ष्यों को एकत्रित किया। मृतका के पिता मुर्तजा की तहरीर पर पति अशफाक, देवर सोनू इकबाल सहित जेठानी हुस्ना के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।