Today Breaking News

Ghazipur: प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के चयन में गड़बड़ी की शिकायत, बैठक छोड़ निकल गए कई सभासद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद, नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में हुई। इस दौरान कई सभासद कोरोना महामारी के दौरान मास्क व सैनिटाइजर की खरीदारी का विवरण देने की मांग करते हुए बोर्ड की बैठक छोड़ कर निकल गए। इस बीच माहौल गहमागहमी भरा रहा। इसके बाद पार्किग शुल्क की वसूली पर भी सवाल उठाए गए। प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के चयन में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की गई।

बैठक के दौरान सभासद राकेश यादव, सुरेश यादव, वकार अहमद, सुरजीत पांडेय कोरोना महामारी के दौरान मास्क व सैनिटाइजर की खरीदारी का विवरण देने की मांग करते हुए बैठक छोड़ कर बाहर निकल गए। इसके बाद अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने शासन की ओर से जारी स्वकर (स्व मूल्यांकन) के शासनादेश व लाइसेंस प्रक्रिया लागू किए जाने को लेकर जानकारी दी। बताया कि शासन के निर्देश के तहत अब समस्त आफलाइन व मैनुअल सेवा बंद होने के कारण नगर के समस्त भवनों का शासनादेश के अनुसार विवरण व स्वामित्व अभिलेख 31 अक्टूबर तक आनलाइन लोड किया जाना है। 


सदस्यों ने कहा कि इस कार्य में पालिका कर्मियों को लगाया जाए, जो मुहल्लों में जाकर लोगों का विवरण तैयार करें। सभासद दिनेश अग्रवाल ने सवाल किया कि शासन की ओर से पार्किंग शुल्क समाप्त किया गया है। मगर नगर में पालिका के नाम पर पार्किंग शुल्क की वसूली की जा रही है। इस पर अध्यक्ष समीम अहमद ने कहा कि पालिका की ओर से वर्ष 2020-21 में पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं हो रही है, अगर कोई लेता है तो पालिका में आकर जानकारी दें, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कुछ मोहल्लों में सफाई के लिए विशेष ध्यान देने की मांग की गई। अध्यक्षता समीम अहमद व संचालन राजकुमार रावत ने किया। संगीता गुप्ता, शंभू यादव, गणेश गुप्ता, सत्येंद्र राम, सोनू खां, धर्मचंद चौधरी, शमशाद खां, कन्हैया जायसवाल, मुहम्मद कैफ, अनवर राईनी आदि थे।


'