Ghazipur: डीएम-एसपी की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कानून व्यवस्था को लेकर आलाअधिकारी सजग और सक्रिय है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को रायफल क्लब सभागार में पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिले में आपराधिक मामलों पर सख्ती दिखाते हुए डीएम और एसपी ने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता बताया। सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय। सभी पुलिस अधिकारियों को साइबर गिरोह के खिलाफ लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी ने बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन भी किया।
डीएम ने कहा कि अपराधियों पर लंबित मुकदमें की प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए। थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त, व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें वह उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। अपराधियों की धर पकड़ व कुर्की जब्ती के साथ-साथ वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करें। उन्हें संरक्षण देने वाले को भी चिन्हित करें। शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाएं। ताकि शराब की खेप को बिहार पहुंचने से रोका जा सके। कार्रवाई के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सजगता आवश्यक है।
एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए व आगामी त्योहार के दृष्टिगत भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार झा, सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी, सीओ सदर ओजस्वी चावला, सीओ मुहम्मदाबाद विनय गौतम समेत समस्त क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, एसपीओ, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।