पूर्वांचल में बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बिजली कर्मियों ने काटी बिजली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई। बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के चलते समूचे पूर्वांचल में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर जिला प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी है। सभी विद्युत स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। खराबी दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सेवा के लिए जगह-जगह तैनात किया गया। दिनभर पूर्वांचल के प्रमुख विद्युत संस्थानों में कर्मचारियों ने पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की।
नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोलरूम से जिले भर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारी धरना सभा के लिए हाइडिल परिसर में लगातार एकत्र हो रहे हैं। उम्मीद है कि दाेपहर तक कर्मचारी एकत्र होकर नारेबाजी और मार्च निकाल सकते हैं। किसी भी उपद्रव की सूरत में प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वाराणसी में भिखारीपुर स्थित बिजली विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन करने सुबह से ही कर्मचारी पहुंचने लगे, वहीं चौकाघाट उपकेंद्र पर सुरक्षा कारणों से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। शंकुलधारा उपकेंद्र पर सुरक्षा कारणों से पुलिस कर्मी और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की तैनाती के बीच उपकेंद्र से बिजली कर्मियों ने पहुंचकर बिजली काट दी। दोपहर में बिजली काट दिए जाने से शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां तैनात दो बिजली कर्मियों ने यह कहते हुए बिजली काट दी कि ट्रांसफार्मर जला हुअा है और उपकेंद्र से वह बाहर निकल गए। वहीं सारनाथ शक्तिपीठ उपकेंद्र पर एसएसओ रमेश कुमार व पुलिस कर्मी माैजूद रहे। पूर्व घोषित आंदोलन की सफलता के लिए कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति को भी ठप कर दिया। वहीं शहर में सुबह 10 बजे से विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता परेशान रहे।
मीरजापुर में कर्मचारियों के सार्वजनिक हड़ताल पर चले जाने के बाद जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिए शासन ने सभी उपकेंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल, लेखपाल व आईटीआई विद्यार्थियों की ड्यूटी लगा कर तैनाती कर दी गई है। कछवा थानाप्रभारी ने क्षेत्र में आने वाले सभी उपकेंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है। लेखपाल शशिकांत दुबे, घनश्याम प्रसाद व राजकीय ओद्योगिक शिक्षण संस्थान से आईटीआई प्रथम वर्ष के दो छात्रों की तैनाती की गई है।