Ghazipur: अतिप्राचीन रामलीला कमेटी की ज़मीन पर दबंग करा रहे अवैध निर्माण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के लंका स्थित एक भूखंड पर दबंगों की नीयत खराब है। दबंगों द्वारा कई बार इस भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कमेटी के पदाधिकारियों की शिकायत पर जिला प्रशासन फौरी तौर पर कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटा तो देती है, लेकिन कोई ठोस करवाई नहीं होने के कारण दबंग आये दिन उसपर कब्ज़ा करने का प्रयास करते आ रहे हैं।
कमेटी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार दो अक्टूबर को दबंगों ने टेंट की आड़ में पीछे अवैध रूप से पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंग भाग गए और काम रोक दिया गया, लेकिन अर्धनिर्माण अभी भी वैसे ही पड़ा हुआ है। इसके पहले जुलाई 2020 में भी दबंगों ने टिन शेड की दुकान बनाया था। इसकी शिकायत पर जिला प्रशासन ने उस समय जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रभास कुमार की निगरानी में जेसीबी से अवैध निर्माण हटवाया था, किंतु पुनः दो माह के बाद भूमाफियाओं की शह पर स्थानीय दबंग आगे पर्दा रूपी टेंट लगाकर पीछे अवैध निर्माण करने लगे हैं। इसके चलते कमेटी के लोग काफी चिंतित हैं।
इस बाबत कमेटी के कार्यकारिणी सदस्यों ने अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता की अध्यक्षता में आपात बैठक कर जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ जमीन स्वामित्व से संबंधित कागजात कार्यालय में एसडीएम भारत को सौंपा गया। और पूरी बात बतायी गयी। इसपर उन्होंने त्वरित करवाई का भरोसा दिलाया है। अति प्राचीन रामलीला कमेटी "हरिशंकरी" के मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी ने बताया है कि लंका के पश्चिमी छोर पर रामलीला कमेटी की जमीन पर बार बार स्थानीय दबंग अवैध कब्ज़ा कर ले रहे हैं और गाज़ीपुर जिला प्रशासन से शिकायत करने पर मदद भी मिलती है और अस्थायी रूप से अवैध निर्माण हटा भी दिया जाता है, लेकिन दबंगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी 13 अक्टूबर को अनलॉक 5 नियम में मिली छूट के बाद से रामलीला मंचन का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सूक्ष्म रूप से आयोजित किया जाना है। समय भी कम है और फिर बार-बार ऐसी समस्याओं के घटित होने से कमेटी के लोग काफी परेशान हैं। शासन-प्रशासन से दबंगों के खिलाफ स्थायी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी। ताकि सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को बचाया जा सके और न्याय हो। इस दौरान अतिप्राचीन रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, विनय कुमार, पंडित लव त्रिवेदी, ओमनारायण सैनी, रोहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।