Today Breaking News

Ghazipur: करीब चार माह बाद आज से खुलेगा हमीद सेतु, गुजरेंगे सभी तरह के वाहन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीब चार महीने के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से हमीद सेतु को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन एवं एनएचएआई ने बैठक के बाद निर्धारित भार क्षमता वाले वाहनों के गुजरने को हरी झंडी दे दिया है। बता दें कि सात जून को पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही इस पर वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। मरम्मत के दौरान इसके सभी बेयरिंग और ज्वाइटरों को बदल दिया गया है। अब इस पुल को मजबूत माना जा रहा है। इस खबर से क्षेत्रीय समेत सभी लोगों में खुशी व्याप्त है। 

प्रशासन ने पुल के दोनो तरफ के थाना प्रभारियों को निर्धारित भार क्षमता वाले वाहनों के संचालन का पालन कराने का निर्देश दिया है। अब पुल खुलने से आम दिनचर्या बहाल हो जायेगी। महीनों से बन्द विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के अपनी पटरी पर आने की संभावना भी तेज हो गई है। गत सात जून से सेतु के ज्वाईंटर की रोलर बेयरिंग खिसकने से दरार पड़ गई थी। जिसके कारण पुल को सभी तरह के वाहनों के लिए बांद कर दिया गया। हल्के वाहन चल रहे थे। तीन जुलाई से मरम्मत का काम शुरू होने के बाद सभी तरह वाहनों को प्रतिबन्धित कर दिया गया। उपजिलाधिकारी जमानिया सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि मरम्मत के बाद दो अक्तूबर से पुल को हल्के एवं भारी वाहनों के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है। ओवरलोड वाहनों का संचालन न हो इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। लापरवाही पाए जाने पर संबधित प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

'