रेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा नाइट ड्यूटी एलाउंस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले रेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें नाइट ड्यूटी एलाउंस भी दिया जाएगा। इसके लिए लंबे समय से रेलवे यूनियनें भी मांग करते रहे हैं। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अंतर्गत रेल कर्मियों को अब नाइट ड्यूटी भत्ता भी दिया जाएगा।
इसके अंतर्गत वहीं रेल कर्मी शामिल होंगे जो रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक ड्यूटी करते हैं उन्हें नाइट ड्यूटी एलाउंस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उत्तर, पूर्वोत्तर, उत्तर मध्य रेलवे, आरडीएसओ सहित सभी रेलवे जोन व कार्यशालाओं को निर्देशित कर दिया गया है।
एनई रेलवे मजदूर यूनियन के नेता अजय वर्मा ने बताया कि नाइट ड्यूटी एलाउंस मांग की गई थी, जोकि रेल कर्मियों का हक है। यह उन्हें मिलने से रेल कर्मियों को काफी राहत हो जाएगी।
वहीं उत्तर रेलवे के लोको व आलमबाग कारखाने की इलेक्ट्रिकल ब्रांच के चुनाव में मणिकांत शुक्ल अध्यक्ष व प्रताप भानु सिंह शाखामंत्री चुने गए हैं। नॉर्दर्न रेलवे की ओर से पदाधिकारियों की चयन सूची जारी की गई। शाखा के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर दीपा शुक्ला, दिवाकर मिश्र, मनोज कुमार, अरविंद कुमार व वीरेंद्र कुमार यादव को चुना गया है। इनके अलावा सहायक सचिव पद पर अर्जुन चोपड़ा व राजीव कुमार पांडेय और कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अवधेश कुमार को मिली।