Today Breaking News

Ghazipur: भासपा ने तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कासिमाबाद व जखनियां तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया। प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग की गई।

कासिमाबाद : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से तहसील परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रामजी राजभर ने कहा कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन दुष्कर्म हत्याएं हो रही हैं। हाथरस कांड ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। सरकार के इशारे पर बेटी की लाश पुलिस द्वारा बिना अभिभावक के इजाजत के ही जला दी गई। जयनाथ राजभर, चंद्रजीत राजभर, वेदव्यास बिद, छोटेलाल, मणिकांत राय, शिवकुमार राजभर, पुरुषोत्तम, श्रीनाथ राजभर, अरविद, अजय पाल आदि थे। जखनियां : प्रदेश में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कराने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने धरना-प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध से शांति समाप्त हो गई है। जब तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं करवाया जाता तब तक धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करते रहेंगे। सत्यदेव राजभर, बब्लू राजभर, शिवचंद राजभर, मुकेश राजभर आदि थे। अध्यक्षता अरविद राजभर ने की।

'