Ghazipur: यहाँ देखे विद्युत शिकायत निवारण के लिए कैम्पों की सूची
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम मनीष कुमार ने बताया कि इस खंड के अन्तर्गत सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने छेत्र में दिनांक 10.10.2020 (द्युतीय शनिवार) एव दिनांक 11.10.2020 (रविवार) को शिकायत निवारण हेतु महाकैम्प का आयोजन करेगे। इस महाकैम्प मे उपभोकताओ के बिल रिवीजन,मीटर संबंधित शिकायतों,विद्युत बिल एव अन्य शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
कैम्प का विवरण निमन्वत है। कैम्प का स्थान 1-उपकेंद्र जखनिया दिनांक 10.10.2020 दिन शनिवार नामित उपखण्ड अधिकारी का नाम ई0 मिठाईलाल,मोबाइल नंबर 9450963548 2-उपकेंद्र दुलहपुर दिनांक 10.10.2020 दिन शनिवार नामित उपखण्ड अधिकारी का नाम,ई0 अभिषेक राय,मोबाइल नम्बर 9450963515 3-उपकेंद्र काशिमाबाद दिनांक 10.10.2020 दिन शनिवार नामित उपखण्ड अधिकारी का नाम,ई संजीव कुमार भाष्कर, मोबाइल नम्बर 9450963547 4-उपकेंद्र जंगीपुर दिनांक 11.10.2020 दिन रविवार नामित उपखण्ड अधिकारी का नाम,ई0 मिठाईलाल, मोबाइल नम्बर 9450963548 5-उपकेंद्र मरदह दिनांक 11.10.2020 दिन रविवार नामित उपखण्ड अधिकारी का नाम,ई अभिषेक राय, मोबाइल नम्बर 9450963515 6-उपकेंद्र न्यू बहादुरगंज दिनांक 11.10.2020 दिन रविवार नामित उपखण्ड अधिकारी ई0 संजीव कुमार भास्कर, मोबाइल नम्बर 9450963547,ये अधिकारी समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने अपने उपकेंद्र पर मौजूद रहेंगे। आप सभी सम्मानित उपभोक्ता समय से पहुच कर अपना बिल सही करा कर बिल जमा कर दे एव मीटर लगवा ले नही तो बिजली चेकिंग महा अभियान में पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।