Today Breaking News

Ghazipur: लोड बढ़वा लें, कनेक्शन करा लें अन्यथा बिजली विभाग का लगेगा करेंट - अधीक्षण अभियंता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बड़ीबाग स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर गुरुवार को जिले के विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों संग हुई बैठक में बकाया बिल को जमा करने पर जोर दिया गया। साथ ही अगले सप्ताह से चोरी रोकने, बिल न जमा करने सहित कई बिदुओं पर कार्रवाई का प्लान तैयार हुआ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को दिये गए दिशा निर्देशों को विस्तृत रूप से निवारण करने को कहा गया। 

अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह ने जिले के सभी उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सुधारीकरण में उनकी मदद करें। अपने घरों एवं दुकानों में अनावश्यक चल रहे विद्युत उपकरण जैसे बल्ब, पंखा, कूलर, फ्रिज, सबमर्सिबल इत्यादि जब जरूरत हो तभी चलाएं अन्यथा ऐसे उपकरणों को बंद रखें। नियमानुरूप अपने यहां लोड के हिसाब से विद्युत कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की विद्युत चोरी ना करें। साथ ही अपने यहां विद्युत मीटर अवश्य लगवाएं एवं अपने सर्विस केबल में कटिग करके अथवा मीटर को बाइपास करके विद्युत का प्रयोग ना करें। 


शहर एसडीओ शिवम राय ने कहा कि विद्युत बकायेदार चाहे छोटा हो या बड़ा वे इस सप्ताह के अंत तक अपने बिलों का अवश्य भुगतान कर दे, जिसका कनेक्शन अभी तक नहीं है तो वह तत्काल ले लें अन्यथा इस सप्ताह के अंतिम तक बिजली चेकिग अभियान पूर्ण रूप से चलाया जाएगा, जिसमें बकायेदार उपभोक्ताओं, चोरी से चला रहे बिजली लोगों के ऊपर पकड़े जाने पर विशेष रूप से विभागीय कार्रवाई के साथ साथ एफआइआर दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिसके घर में ओवर लोड हैं वे लोग तत्काल उपखण्ड कार्यालय पर आकर अपना अपना लोड बढ़वा लें। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रथम मनीष कुमार, द्वितीय आदित्य पांडेय, तृतीय आशीष चौहान, चतुर्थ महेंद्र मिश्रा, शहर के अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित कुमार सहित जिले के समस्त सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता आदि थे।

'