Ghazipur: यूसुफपुर बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या से नहीं मिल रहा छुटकारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर बाजार में अतिक्रमण की समस्या समाप्त होने के बजाय दिन प्रतिदिन और विकराल रूप लेती जा रही है। बाजार में आवागमन मुश्किल हो गया है। भारी वाहनों का आवागमन बाजार में बदस्तूर जारी रहने से बार-बार जाम की समस्या हो रही है। इसे लेकर नगरपालिका व तहसील के उच्चाधिकारी उदासीन बने हैं। अधिकारियों के रवैये से सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है।
नगर में मुख्य सड़कों की पटरियों के साथ बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण की होड़ लगी है। शाहनिन्दा से शहीद पार्क तक आवागमन में चौक का सकरा रास्ता होने के बावजूद दुकानदार पटरियों पर सामान व दुकान के आगे बाइक आदि खड़ा कर देते हैं। तहसीलदार बंगला से शहीद पार्क मोड़ तक अतिक्रमण के चलते लोगों को पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। यही हाल जिला मुख्यालय से करीमुद्दीनपुर होते बलिया जाने वाली मुख्य सड़क पर है। यूसुफपुर बाजार में अतिक्रमण के चलते सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। चार पहिया व भारी वाहनों के बाजार में घुसने से लोगों को बार बार जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जाम व अतिक्रमण से होने वाली परेशानी को देख लोग यूसुफपुर के बजाय सीमावर्ती बिहार के बक्सर या बलिया जनपद के रसड़ा आदि जगहों पर खरीदारी शुरू कर दिए हैं।