Ghazipur: 50 हजार का इनामियां व हत्या, डकैती के मामलों में वांछित शनि सिंह व ढोलक सिंह गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. 50-50 हजार इनामी व हत्या, डकैती के मुकदमो में वांछित चल रहें दो शातिर बदमाशो को सैदपुर, करंडा व स्वाट टीम की पुलिस ने संयुक्त रूप से तरांव मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से कुछ दिन पूर्व आधा दर्जन बदमाशो ने पेट्रोल भरवाने के दौरान कर्मचारियो ने पैसा मांगा तो बदमाशो ने कर्मचारी त्रिभुवन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया तथा गार्ड को घायल कर लाइसेंसी असलहा लूटकर फरार हो गये थे।
शनिवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन सभागार में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हत्या में फरार चल रहें अभियुक्त व 50 हजार इनामिया बदमाशो ने कर्मवीर सिंह उर्फ शनि व आनंद सिंह उर्फ ढोलक सिंह है पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त की गयी दो पिस्टल, लूट का तीन लाइसेंसी राइफल, बाइक को बरामद कर लिया है। शनि सिंह पर सैदपुर व नंदगंज थाने में लगभग दस मुकदमे दर्ज है और आनंद सिंह पर आधा दर्जन मुकदमे है। पकड़ने वाली टीम में सैदपुर कोतवाली प्रभारी रविंद्र भुषण मौर्या, स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव, इस्पेक्टर विश्वनाथ यादव, करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, सैदपुर कोतवाली उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, वंशबहादुर सिंह, सैदपुर भितरी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार आदि लोग शामिल थे।