Today Breaking News

Ghazipur: राजनीति कर किसानों में भ्रम पैदा कर रहा विपक्ष : नीरज शेखर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने मंगलवार को छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नए कृषि बिल को लेकर विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाया। कहा कि वह किसानों में भ्रम पैदा कर रहा है। इधर-उधर की बातें कर किसानों को भड़काने का काम किया जा रहा है, जबकि यह कानून देश के किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार जो काम 70 वर्षों में न कर सकी, उसे भाजपा ने मात्र छह वर्षों में पूरा कर दिखाया है। किसानों को बार-बार दिग्भ्रमित कर विपक्ष मंडियों के बंद होने, बाजार को खत्म करने की बात कर भ्रम पैदा कर रहा है। जिस तरह से किसी फैक्ट्री मालिक के उत्पादन को विक्रय का बाजार स्वतंत्र है उसी तरह से किसान भी अपने कृषि उपज को देश के किसी कोने में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। तो इसमें किसी को क्या हर्ज है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी पार्टी ने किसानों के हित और समृद्धि में सदैव कार्य किया है। उनके सपनों को साकार करने का प्रयास किया और आगे भी प्रण और निष्ठा से करती रहेगी। जब किसानों को उनकी लागत एवं मेहनत का मूल्य मिलेगा तभी उनका हित सुरक्षित रहेगा। 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में जिस राजनीतिक दल ने इसे शामिल किया था, वह भी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब देश का किसान खुशहाल, उसका भविष्य सुरक्षित तथा सपना साकार होगा तभी देश उन्नति तरक्की करेगा। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, कार्तिक गुप्ता आदि रहे।


'