Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर शहर में मॉडल पार्क के लिए खोजी जा रही भूमि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर में मॉडल पार्क बनाए जाने के लिए नगरपालिका द्वारा भूमि की तलाश की जा रही है। शासन से इसका आदेश आ चुका है। इसमें गार्डनिग, फौव्वारा, योगा, जागिग ग्राउंड एवं खेल का मैदान आदि की सुविधाएं रहेंगी। भूमि मिलते ही शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। इसके लिए दो स्थानों पर भूमि देखी गई हैे लेकिन उसे अभी फाइनल नहीं किया गया है।

शहर में मॉडल पार्क बनवाने के लिए भूमि खोजने का प्रयास तेजी से चल रहा है। फिलहाल दो स्थानों पर जमीन देखी गई है। एक टाउन हाल के पास जहां पहले नगरपालिका का कार्यालय हुआ करता था तो वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल के पास खाली पड़ी भूमि। दो जगहों पर पार्क के लायक पर्याप्त जमीन है लेकिन अभी तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। भूमि का चयन होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।


मॉडल पार्क में बच्चों का खेलने एवं बुजुर्गों आदि को टहलने की पूरी सुविधा होगी। इसके अलावा तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। जमीन तलाशी जा रही है।- लालचंद्र सरोज, ईओ नगरपालिका सदर।

'