Today Breaking News

Ghazipur: मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव गांव में मारपीट में घायल रामरतन राजभर (23) की शनिवार को उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई, इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीते बुधवार की शाम को रामरतन रास्ते की ओर जा रहा था। 

आरोप है कि इसी दौरान गांव के राजनाथ व अन्य ने लाठी डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया। परिजन पुलिस को तहरीर देकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर वहां पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार चल रहा था। वह आठ भाई-बहनों मे सातवें नंबर पर था जो मुंबई में रहकर मजदूरी करता था और लॉकडाउन में घर आया था। मारपीट के बाद सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी।

'