Today Breaking News

Ghazipur: जिले में मिले 14 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में गुरुवार को कुल 14 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। उन्हें बुखार आ रहा था, फिर टाइफाइड व निमोनिया हो गया। परिजन वाराणसी स्थित किसी निजी अस्पताल में ले गए। वहां जांच में कोरोना संक्रमित मिले। वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3872 हो गई है। इसमें से 3583 स्वस्थ हो चुके हैं। 239 अभी भी सक्रिय हैं। एसीएमओ डा. प्रगति कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1188 लोगों का सैंपल लिया गया। अब तक एक लाख 18 हजार 149 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। 

प्रतिदिन 1700 कोरोना जांच करने का लक्ष्य: कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए शासन अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्देश दिया है। जिले में प्रतिदिन 1700 लोगों का सैंपल लेने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन यह 12-13 सौ से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएमओ का स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 350 और सभी सीएचसी व पीएचसी पर 150 लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लेना है।

'