Ghazipur: अवैध रूप से चल रहें 5 भट्ठो पर DM ने दिये कार्रवाई के निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने उ0प्र0 नियंत्रण बोर्ड वाराणसी से जनपद में चल रहे पॉच अवैध भट्ठों को सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अर्न्तगत बताया गया कि वर्ष 2020-21 में भौतिक लक्ष्य 30 एवं वित्तीय लक्ष्य 75 लाख प्राप्त हुआ जिसें अभी तक 114 ऋण आवेदन आनलाईन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 66 ऋण आवेदन पत्र स्कोर कार्ड के आधार पर चयन कर बैक शाखाओ को अग्रसारित कर दिया गया है। जिसमें 5 ऋण आवेदन स्वीकृत तथा 5 ऋण आवेदन वितरित किये गये है। विगत वर्ष प्रेषित आवेदनों में से इस वर्ष 10 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 10 आवेदन पत्र वितरित हुए है। कुल 15 ऋण आवेदनों में स्वीकृत एंव वितरित मार्जिनमनी रू0 9.375 लाख है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 56 एवं वित्तिय लक्ष्य रू0 168.00 लाख प्राप्त हुआ। जिसमें आवेदनों के परीक्षणोपरान्त स्कोर कार्ड के आधार पर 60 अंक या अधिक अर्जित करने वाले आवेदन बैको को अग्रसारित किये जा रहे है अब तक 270 ऋण आवेदन बैक शाखाओ को अग्रसारित किये गये। जिसमें 45 आवेदन स्वीकृत, मार्जिनमनी रू0 213.28 लाख तथा 39 आवेदन वितरित मार्जिनमनी 182.13 लाख है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में निवेश मित्र अन्तर्गत अनुमतियां, अनापत्त्यिां, पंजीयन, लाईसेन्स आदि निर्गत करने हेतु एकलमेज व्यवस्था लागू है इसकी वेबसाईट www.niveshmitra.up.nic.in पर उद्यमियों द्वारा कामन अप्लीकेशन आन लाईन भरा जाता है।
इस वर्ष जनपद में निवेश मित्र वेबसाइट पर समय सीमा के अन्तर्गत औषधी विभाग में 04 अग्नी शमन में 02, विद्युत विभाग 02, तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 06 प्रकरण लम्बित है जिसे निस्तारण का निर्देश दिया गया। एम0एस0एम0ई के वार्षिक क्रेडिट प्लान क्रम में वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 225.33 करोड़ है जिसके सापेक्ष लाभार्थियों को रू0 40.23 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम (स्थापन एंव संचालन सरलीकरण) अधिनियम-2020 का शासनादेश जारी है। इस अधिनियम को लागू किये जाने का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्य, लघु एंव मध्यम उद्यम के स्थापन तथा संचालन के सरलीकृत करेन के लिए अपेक्षित कतिपय अनुमोदनों तथा निरीक्षणो और उससे सम्बन्धित तथा अनुषांगिक मामलो से छूट प्रदान करना है।
शिशिक्षु प्रशिक्षण योजनान्तर्गत जनपद के राजकीय एंव निजी अधिष्ठानों को भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीयन एंव शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु इस वर्ष 750 का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 432 अधिष्ठानों का सर्वे के उपरान्त तथा 22 अधिष्ठानों का पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है। जिसमें 214 शिशिक्षु कार्यरत है। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रगति लाने का निर्देश दिया। नन्दगंज में बन्द पड़ी चीनी मिल की जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के सम्बन्ध भूमि का वर्तमान दरों के अनुसार मूल्यांकन उपलब्ध किये जाने का अनुरोध किया है जिसमें अभी तक मूल्यांकन नही हुआ तथा जिलाधिकारी स्तर से पत्र प्रेषित किया जाना है जिसपर जिलाधिकारी ने यू0पी0एस0आई0डी0सी के एम0 डी0 से वार्ता करने का आश्वासन दिये। बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने बारी-बारी अपनी बातो को जिलाधिकारी के सम्मुख रखा जिसपर उन्होने निस्तारण का आश्वासन दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, की समीक्षा की गयी तथा अन्य विभागो में संचालित ऋण परक योजनाओं/लोन से सम्बन्धित आवेदन की प्रगति के सम्बन्ध में जिला अग्रणी प्रबंधक को अधिकाधिक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, सी एफ0 ओ0 गाजीपुर, सहायक आयुक्त अजय कुमार गुप्त, एंव सम्बधित विभाग के अधिकारी तथा जनपद के उद्यमी एस के दूबे, जय किशुन साहू, वशिष्ठ सिंह यादव एंव अन्य उद्यमी उपस्थित थे।