Ghazipur: मुख्य समाधान में नहीं आए डीएम व एसपी, मायूस हुए फरियादी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद, स्थानीय तहसील के ब्लाक सभागार में मंगलवार को मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक-एक मीटर की दूरी बनाकर फरियादियों को कतारबद्ध करके प्रवेश दिया गया। इसमें कुल 132 शिकायतें आईं, जिसमें केवल एक का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष शिकायत पत्र संबंधित तहसील व ब्लाक अधिकारी को निस्तारण के लिए सौंपे गए। 132 शिकायतों में से सबसे ज्यादा 87 शिकायतें राजस्व विभाग की पट्टे, अतिक्रमण, पैमाइश व कब्जे की रहीं।
विकास खंड की 27, पुलिस विभाग 13, स्वास्थ्य विभाग की एक अन्य दो शिकायतें आईं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के न आने से फरियादी मायूस दिखे। उनकी जगह सीडीओ, एडीएम व सीओ ने मोर्चा संभाल रखा था। ग्राम पंचायत पाली के लोगों ने दबंगों द्वारा गांव के सार्वजनिक रास्ते पर मिट्टी डालकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। ग्राम पंचायत सिधउत में ग्राम प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर कब्जा करने का आरोप लोगों ने लगाया। महिपालपुर में कोटे के दुकान के चयन में धांधली व सिधउत गांव झिगुरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कारण पानी लगने से फसलों के डूबने का मामला भी आया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर 153 लोगों का कोरोना टेस्ट किया, जिसमें दो लोग संक्रमित पाए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, जिला बंदोबस्त अधिकारी एसके शुक्ला, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक, तहसीलदार डा. विराग पांडेय, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा, प्रभारी सीएमओ डा. प्रगति कुमार, डीएफओ जीसी त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी किशोर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, सीडीपीओ अरुण दुबे, थानाध्यक्ष मरदह कमलेश पाल आदि थे।
गहमर : सेवराई तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें कुल 61 प्रार्थना पत्र आए। सबसे अधिक राजस्व विभाग के 40 मामले, विकास से 12 मामले, पुलिस विभाग से 6, विद्युत विभाग से एक व पूर्ति विभाग से एक प्रार्थना पत्र जन समस्याओं से निस्तारण के लिए फरियादियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार मौर्या, तहसीलदार घनश्याम, एसपी ग्रामीण अनिल कुमार झा, खंड विकास अधिकारी भदौरा, थानाध्यक्ष गहमर दिलीप कुमार सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी व लेखपाल कानूनगो उपस्थित रहे।