Today Breaking News

Ghazipur: बाइक सवार बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को मारी गोली, वाराणसी रेफर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के दलीपराय पट्टी स्थित एक निजी विद्यालय के पास घर जा रहे जिला पंचायत सदस्य को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सैदपुर स्थित सीएचसी पहुंचाया। संयोग अच्छा रहा कि गोली कंधे और कोहनी के बीच लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला पंचायत सदस्य को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है। 

सादात तृतीय के जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह (34) देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बाइक से दलीपराय पट्टी स्थित घर जा रहे थे। वह अभी घर से करीब 300 मीटर स्थित एक निजी विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पर फायर झोंक दिया।


वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मारकंडेय सिंह को उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। 

थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य को गोली हाथ में लगी है। फिलहाल बाइक सवार बदमाशों की नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है।

'