Today Breaking News

Ghazipur: जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कंपार्टमेंट की परीक्षा 20 बच्चों ने छोड़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट की परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। इसमें कुल 532 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 20 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए थे। 

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11.15 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से 5.15 बजे तक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक भी केंद्रों का भ्रमण करते रहे। इसके लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज महुआबाग, एमएएच इंटर कालेज और श्री शिव कुमार शास्त्री इंटर कालेज जंगीपुर शामिल हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी केंद्रों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया था। मुख्य प्रवेश द्वार पर अंदर आने से पहले सभी परीक्षार्थियों को सैनिटाइज करने के साथ चेक भी किया गया ताकि कोई आपत्तिजनक वस्तु लेकर अंदर न जाने पाएं। सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि केवल 20 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी है। परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।

'