Today Breaking News

वाराणसी शहर में 25 स्थानों पर स्मार्ट पोल से फ्री वाई-फाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. शहर में स्मार्ट पोल लगने शुरू हो गये हैं। इनसे लोगों को मुफ्त वाई-फाई समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। नगर निगम और एक निजी कंपनी के बीच हुए समझौते में 25 स्थानों पर स्मार्ट पोल लगाये जाने हैं। इनमें रवींद्रपुरी चौराहे के पास पोल लगा दिया गया है। 

इसके अलावा सिगरा, कमच्छा (बटुक भैरव मंदिर के पास), लाट भैरव, सराय सुर्जन आदि क्षेत्रों में स्मार्ट पोल लगाए जाने हैं। अक्तूबर के अंत तक तीन से चार स्थानों पर ये सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। स्मार्ट पोल में स्ट्रीट लाइट भी लगी हुई है। इन्हें ऐसे स्थानों पर लगाया जा रहा है, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर हैं। स्मार्ट पोल में मोबाइल फोन नेटवर्क कंपनियों के उपकरण लगे हुए हैं। स्मार्ट पोल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों को रीचार्ज करने में भी किया जा सकेगा। नगर निगम ने ऐसे 11 स्थान तय किये हैं, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा होगी। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि स्मार्ट पोल से लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। ये सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी।


'