30 से 45 मिनट में कोरोना की कंफर्म रिपोर्ट देगी फेलुदा किट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कोरोना टेस्ट के बाद रिपोर्ट का अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। देसी वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद की गई फेलुदा किट कुछ ही देर में कन्फर्म रिपोर्ट दे देगी। इसे आरटी-पीसीआर का सटीक विकल्प माना जा रहा है। यह अब तक की सबसे सस्ती कोरोना किट होगी और 30 से 45 मिनट में रिजल्ट दे देगी। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के बाद आईसीएमआर ने भी प्रयोग की अनुमति दे दी है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टरों के साथ ही निजी कोरोना लैब संचालकों को आईसीएमआर ने साफ कर दिया है कि फेलुदा किट से जांच के लिए अलग से अनुमति की जरूरत नहीं है।
किट को सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च ने विकसित किया है। इसमें क्लस्टर्ड रेगुलर इंटरसेप्टर शॉर्ट पालिंड्रोमिक रिपीट (सीआरआईएसपीआर) टेस्ट यानी जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। किट में नेजल स्वैब के डाले जाने के बाद दो लाइन ब्लू आएंगी तो पॉजिटिव और एक लाइन ब्लू आई तो निगेटिव रिजल्ट मिलेगा।
500 की किट
अहम बात है कि इस किट से टेस्ट का रेट सिर्फ 500 रुपए होगा। वायरस का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच में 1600, ट्रूनट टेस्ट किट में 1200 और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट में एक हजार का खर्च आ रहा है।
देसी फेलुदा कोरोना किट तैयार होकर जल्द आने वाली है। इसे आरटी-पीसीआर का सटीक विकल्प माना गया है। ड्रग कंट्रोलर के बाद आईसीएमआर ने भी बीते शुक्रवार को प्रयोग की अनुमति दे दी है। निजी या सरकारी कोरोना टेस्ट लैब सेन्टर इस किट से टेस्ट कर सकेंगे। कोरोनोवायरस का पता लगाने के लिए 96 प्रतिशत संवेदनशीलता और 98 प्रतिशत विशिष्टता के साथ हाई क्वालिटी वाले बेंचमार्क को पूरा करती है। अमेरिका के मैसाचुयेट्स इंस्टीट्यूट में इस किट का प्रयोग शुरू हो गया है। पांच सौ रुपए में 30 से 45 मिनट में कन्फर्म टेस्ट बताएगी। माइक्रोबायोलॉजी विशेषज्ञों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। - डॉ. विकास मिश्र, एसोसिएट प्रोफेसर माइक्रोबायोलॉजी विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज