Ghazipur: बिजली विभाग ने की छापेमारी और 42 पर हुआ एफआइआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की टीम ने शनिवार की भोर में छापेमारी कर चोरी करने वाले 42 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। टीम के सदस्यों ने करीब डेढ़ सौ घरों के कनेक्शन जांचे। विद्युत विभाग एवं विजिलेंस विभाग ने संयुक्त रूप से नगर के उर्दू बाजार, नवाबगंज, पोस्ताघाट, मीर मोहल्ला, पंडित टोला आदि क्षेत्रो में छापेमारी की।
इसमें करीब साढ़े तीन दर्जन से अधिक लोग बाइपास बिजली चोरी करते पाए गए। इनके खिलाफ रौजा स्थित बिजली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। छापेमारी की कार्रवाई भोर में पौने चार से साढ़े पांच बजे तक चली। शहर एसडीओ शिवम राय ने चेताया कि सभी लोग विद्युत बिल का भुगतान समय से करें एवं रात में कटिया लगा कर विद्युत उपभोग न करें अन्यथा उन्हें इसी तरह से मॉर्निंग रेड में पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं बकाएदार उपभोक्ता एवं जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बिल गलत आ रहा है वे विद्युत कैंपों में जा कर बिल सही कराकर तुरंत जमा भी कर दें। टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस इंस्पेक्टर एके सिंह, जेई विजिलेंस पंकज चौहान, जेई रोहित कुमार, अविनाश सिंह, विनय तिवारी, राज सैनी, मोनू, संदीप, दिलीप, अजय लाइनमैन सहित समस्त कर्मचारी थे।