Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान अनलॉक 5.0 में उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति प्रदान की गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए प्रदेश में अब दुर्गा पूजा के पंडाल लगाने की अनुमति दे दी गई है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस दौरान भी नियमों का पालन करना होगा। दुर्गा पूजा पंडाल खुले क्षेत्र में लगाए जा सकते हैं, जिनमें धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की भी अनुमति दी गई है। इसमें आयोजन करने वालों को कोविड के सभी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन कराने की सलाह भी दी गई। इसमें मास्क तो अनिवार्य होगा ही, साथ में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी होगा। अगर इसका आयोजन हॉल में कराया जाता है तो की क्षमता के अनुसार मात्र 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में अनलॉक 5.0 के सभी निर्देश 15 अक्टूबर से लागू होंगे। नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं।


सपा तथा कांग्रेस ने की थी मांग

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा था कि दुर्गा पूजा पंडालों पर प्रतिबंध लोगों के धाॢमक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर सीधा हमला है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा था कि भाजपा धर्म को लेकर स्वतंत्रता की बात करते समय चयनात्मक नहीं हो सकती है और लोगों के बीच अंतर करने के लिए महामारी का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा था कि यदि रामलीला को प्रतिबंधित दर्शकों के साथ अनुमति दी जा सकती है, तो दुर्गा पूजा के लिए क्यों नहीं। 

'