Today Breaking News

गाजीपुर: औड़िहार-नन्दगंज दोहरीकरण का डीआरएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी– छपरा रेल खण्ड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत औड़िहार- नन्दगंज रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों के लिए नान इंटरलॉकिंग के पूर्व किये जाने वाले कार्यो की प्रगति समेत संरक्षा मानदण्डो की समीक्षा के लिए मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सैदपुर भीतरी एवं औड़िहार स्टेशनों का दोहरीकरण के अनुरूप विभिन्न विकास कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया गया। उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (विद्युत कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव व रेल विकास निगम लिमिटेड चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने नई रेलवे लाइन की जड़ाई, बैलास्ट फैलाई, सेफ लाइन फिटिंग्स, क्रासओवर लाइन की स्थापना, नये कलर लाइट सिग्नल की फिटिंग्स, नई पॉइंट मशीनों के संस्थापन, ट्रैक सर्किट के विस्तार कार्य, स्टेशन पैनल, रिले रूम में अल्ट्रेशन, स्टेशन सेक्शन, ब्लाक सेक्शन के पुनर्निर्धारण, सिगनल ओवर लैप एवं ब्लॉक ओवर लैप के पुनर्संस्थापन, फाऊलिंग मार्क एवं पर्याप्त दूरी के मानकों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सैदपुर भितरी व औड़िहार रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। यार्ड प्लान देखा और दोहरीकरण के निमित्त इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के नक्शे का अवलोकन किया। सम्बंधित को दिशानिर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने प्री-नॉन इंटरलॉक वर्किंग के मद्देनजर दोहरी लाइन की स्थापना के लिए इमरजेंसी क्रास ओवर, नये पॉइंट जोन व मशीनों के संस्थापन के लिए मैनुअल क्रास ओवर कैंची लगाने, नये सिगनलों के संस्थापन के लिए पुराने सिग्नलों के डिस्कनेक्शन तथा क्लैम्प पैड लॉक के समुचित प्रबंधन के लिए स्टेशनों को तीन भागों (अप लाइन,डाउन लाइन व स्टेशन पैनल) में विभक्त कर नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान परिचालन जारी रखने के लिए विभिन्न निर्देश दिया उन्होंने औड़िहार से नन्दगंज तक चल रहे दोहरीकरण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने पर जोर दिया।


'