गाजीपुर: अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने बनाई कार्ययोजना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण के संबंध में बैठक बुधवार को राइफल क्लब में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित होगा। इसके अभियान के सफलता को लेकर सभी विभागों के सहयोग से कार्ययोजना बनाई गई। इस अभियान में आशा कार्यकत्री एवं एएनएम द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ ही खांसी, सांस लेने में परेशानी के लक्षण आदि के बारे में भी जानकारी लेंगी। वहीं इन रोगियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र पर भरकर ब्लॉक को देगी। इसके अतिरिक्त संचारी रोग तथा दिमागी बुखार के लिए दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त एमओवाईसी को निर्देश दिया की वे अपने-अपने क्षेत्रों के आशा, एएनएम द्वारा घर-घर दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग अवश्य करें। वहीं सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर एम्बुलेंस की उपलब्धता की भी जानकारी ली। वहीं सभी ईओ नगर पंचायत/नगर पालिका को अपने-अपने क्षेत्रो मे किट नाशक दवाओ का छिड़काव एवं फागिंग कराते रहने का निर्देश दिया है।। इस अभियान में पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा दिव्यांगजन सशक्तिकरण ,नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं सिंचाई विभाग को नामित किया गया हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रगति कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा, केके वर्मा सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।