Today Breaking News

गाजीपुर: हरदासपुरकलां गांव में फसल डूबने पर डीएम ने जतायी चिंता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भैंसहीं नदी का उफान होने पर क्षेत्र के गांवों में उसका पानी आ गया है। इससे कई जगह खेत जलमग्न हो गया है। इसी जानकारी होने पर शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अधिकारियों के साथ हरदासपुरकलां गांव 1:30 बजे पहुंचे। जहां पानी में डूबी फसलों को देखकर चिंता जतायी। 


उन्होंने बाढ़ के पानी में डूबी फसल से होने वाले नुकसान की भरपायी के लिए मुआयना कर राजस्व विभाग को क्षतिपूर्ति दिये जाने का निर्देश दिया। नायकडीह से रेकवारेडीह-मऊ जाने वाली सड़क व भैंसहीं नदी के बारे में जानकारी ली। पीड़ित महिलाओं ने गैस सिलेंडर की मांग की, तो लकड़ी व राशन तथा कपड़ा की व्यवस्था के लिए प्रधान राजन चौहान से कहे कि जल्द समस्या को दूर करें। डीएम ने लोगों से अपील की कि अपने बच्चे को बाढ़ के पानी में ना जाने दें। जबतक घर में पानी भरा है, तब तक नजदीकी मंदिर पर रहें। 

24 घंटे लेखपाल मौजूद रहेंगे। किसी की समस्या होगी, तो तत्काल उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। सामग्री भी मुहैया करायी जायेगी। जिलाधिकारी का काफिला क्षतिग्रस्त सड़कों से होते हुए मंगई नदी का जायजा लिया। उसके बाद जखनियां तहसील के एक एक भवन का निरीक्षण किया ।ओर तहसील में साफ सफाई व सुंदरीकरण बनाने का निर्देश दिया।उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचते ही चिकित्साधिकारी को जमकर फटकार लगाई।साफ सफाई की व्यवस्था नदारद थी।तथा सबका क्लास लिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव, प्रधान राजन चौहान, भाजपा के किसान मोर्चा महामंत्री रुद्रप्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।


'