गाजीपुर: आधार कार्ड बनवाने को लेकर उमड़ी भीड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकार की ओर से निर्धारित बैंकों में आधार कार्ड बनाए जाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट रही है। जिसके कारण बैंक कर्मियों से लेकर आधार कार्ड बनवाने के लिये पहुंच रहे लोगों के सामने गम्भीर समस्याएं खड़ी हो चुकी हैं। बुधवार की सुबह भी सैकड़ों महिलाएं व पुरुष तहसील मुख्यालय के सामने एनएच 24 पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक पहुंचकर आधार कार्ड के लिए लम्बी कतार लगाकर खड़े रहे।
बैंक कर्मियों को संभालना मुश्किल बना रहा। मजबूर होकर बैंक कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को बुलवाया। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिये जमीन पर लाठी पटका और लोगों को शांत कराकर बारी बारी से आधार कार्ड का फार्म वितरण कराया। बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह ने बताया कि नाम संसोधन से लेकर नया आधार कार्ड बनाने के लिये फार्म वितरण के लिये 30 सितम्बर को सुनिश्चित किया गया था। परन्तु काफी भीड़ जुटने के कारण बैंक कार्य जहां प्रभावित रहा। वहीं फार्म वितरण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।