Today Breaking News

Ghazipur: कांग्रेसजनों ने उठाया पेंशन और किसान निधि का मामला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद, कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसीलदार शिवधर चौरसिया को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मगई नदी में असमय पानी छोड़ने से किसानों की फसल बर्बाद, रबी की बोआई पर ग्रहण लगने के साथ-साथ लड्डूडीह से तिवारीपुर मुख्य मार्ग की हालत जर्जर, किसान सम्मान निधि के पात्रों एवं वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग के पेंशन समय से खाते में न आने आदि का प्रमुख मुद्दा उठाया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. जनक कुशवाहा ने कहा कि इस जनविरोधी सरकार के शासन में किसान परेशान हैं। मगई नदी में असमय पानी छोड़ने से फसल बर्बाद हो गई है। वरासत नामा कंप्यूटर की खराबी बताकर खतौनी पर नाम नहीं चढ़ाया जा रहा है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जनमानस की समस्याओं की लड़ाई सड़क पर लड़ने के लिए तैयार है। ब्लाक प्रभारी अजय दुबे, जिला सचिव जैनेश पंकज, अशोक कुशवाहा, प्रदीप भारती, अकरम, लालू चौधरी, राजेश बिद, गोलू सिंह, प्रभाकर पांडेय, सोनू गुप्ता आदि थे।

'