CM योगी आज गोरखपुर को देंगे 101 करोड़ की सौगात, 165 परियोजनाओं का ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. खराब सड़कों से परेशान शहर और सहजनवां नगर पंचायत के लाखों नागरिकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सौगात देंगे। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 101 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 153 सड़कों व नालियों और सहजनवां नगर पंचायत की 12 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। यह सड़कें काफी समय से खराब हैं। नागरिकों से लगायत पार्षद व सभासद काफी समय से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे। भालोटिया मार्केट में बनी सीसी सड़क का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) सड़कों और नालियों का निर्माण करेगी। डूडा को 60 और आरईएस को 93 सड़कों के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। सहजनवां नगर पंचायत की 12 गलियों में इंटरलाकिंग सड़क, ह्यूम पाइप लाइन नाली और स्लैब का निर्माण कराया जाएगा।
लगेगी एलईडी स्क्रीन, शामिल होंगे गणमान्य नागरिक
शिलान्यास कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए सभी वार्डों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। शिलान्यास में शामिल होने के लिए उस क्षेत्र के विधायकों व पार्षदों के साथ ही वार्ड के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर सीताराम जायसवाल धर्मशाला बाजार स्थित अपने कैंप कार्यालय में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कुछ लोगों से बात भी कर सकते हैं। कार्यक्रम स्थलों पर सूचना एवं संस्कृति विभाग के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
आरसीसी नाली भी बनेगी
डूडा को इंटरलाकिंल सड़क व नाली निर्माण और आरईएस को इंटरलाङ्क्षकग सड़क, आरसीसी नाली व सड़क की पटरी को ठीक करने का काम दिया गया है।
विपक्षियों को नहीं बुलाया जाएगा
शिलान्यास कार्यक्रम में विपक्षी दलों के पार्षदों को नहीं बुलाया गया है। इनमें वह पार्षद भी शामिल हैं जिनके वार्ड में गुरुवार को शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। इस पर पार्षदों ने नाराजगी जताई है। नगर निगम प्रशासन इस मुद्दे पर बोलने से बच रहा है।
मुख्यमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए शहर के सभी वार्डों में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। नागरिक कार्यक्रम को सीधे देख सकेंगे। मुख्यमंत्री गणमान्य नागरिकों से बात भी कर सकते हैं। शहर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। 100.34 करोड़ के काम सिर्फ शहर में ही होंगे। - सीताराम जायसवाल, महापौर
यह प्रमुख सड़कें बनेंगी
दिव्यनगर में 1.28 करोड़ से सड़क व नाली निर्माण
सिंघडिय़ा में 1.07 करोड़ से सड़क व नाली का निर्माण
नंदानगर में 1.46 करोड़ से सड़क व नाली का निर्माण
नंदानगर के सैनिक विहार में 1.43 करोड़ से सड़क का निर्माण
राप्तीनगर में 1.08 करोड़ से सड़क का सुधार कार्य
वार्ड नंबर नौ में 1.70 करोड़ से साइड पटरी पर इंटरलाकिंग का कार्य
वार्ड नंबर 10 में 1.46 करोड़ से सड़क निर्माण
वार्ड नंबर 10 बनकटवा भाटी विहार में 1.03 करोड़ से सीसी रोड व इंटरलाकिंग सड़क का कार्य
वार्ड नंबर 13 शिवपुर सहबाजगंज में 1.13 करोड़ से इंटरलाकिंग सड़क कार्य
झरना टोला में 1.71 करोड़ से नाली मरम्मत व सड़क का निर्माण
वार्ड नंबर 16 में 1.55 करोड़ से इंटरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण
जटेपुर उत्तरी में 1.58 करोड़ से इंटरलाकिंग सड़क का कार्य
जंगल सालिकराम शिवपुर सहबाजगंज में 1.24 करोड़ से इंटरलाङ्क्षकग सड़क व नाली निर्माण
जंगल सालिकराम में इंटरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर 33 में 1.22 करोड़ से सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड नंबर 48 में 1.23 करोड़ से नाली व इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण
वार्ड नंबर 50 में 1.76 करोड़ से सड़क व साइड पटरी का निर्माण