Today Breaking News

Ghazipur: सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव समेत 37 कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस से धक्का-मुक्की करना सपा कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित 37 को नामजद करते हुए करीब 50 अज्ञात के खिलाफ कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया है।

सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डीएम को पत्रक देना चाह रहे थे। रोके जाने पर सभी आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें मना किया तो वह और उग्र हो गए। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। अंत में पुलिस ने डंडा पटकते हुए सभी को हिरासत में ले लिया था। इसी मामले में गुरुवार को बजरंगी यादव, केदारनाथ सिंह यादव, अशोक कुमार बिद, राकेश यादव, डा. समीर सिंह, अमित सिंह, अभिनव सिंह, अरुण श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, अवधेश सिंह यादव, सत्येंद्र यादव समेत 37 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। शहर कोतवाल विमल मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

'