Ghazipur: बेसिक शिक्षाधिकारी ने लापरवाह प्रधानाध्यापक को निलंबित कर तीन का रोका वेतन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्यालय में गंदगी, अव्यवस्था देख जमानियां क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय देवरिया पाह सैयदराजा के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार यादव को बेसिक शिक्षाधिकारी ने बुधवार को निलंबित कर दिया। इसी विद्यालय के दो और सहायक अध्यापकों आलोक कुमार व अमित कुमार का वेतन रोक दिया गया। बीएसए जमानियां क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने निकले थे।
प्राथमिक विद्यालय देवरिया पाह सैयदराजा की स्थिति देखकर बीएसए नाराज हो गए। यहां चारों तरफ इस कदर गंदगी फैली हुई थी, जैसे महीनों से सफाई नहीं हुई हो। मुख्यालय से आर्ई किताबें फेंकी हुई मिलीं। यह अब तक बच्चों को वितरित नहीं की गई थीं। कंपोजिट ग्रांट के पैसे का अभी तक उपयोग नहीं किया गया था और न ही विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कराई गई थी। यही नहीं, बार-बार निर्देशित करने के बावजूद आनलाइन क्लास भी नहीं चलाई जा रही थी। इसे देखते हुए प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार यादव को निलंबित करने के साथ दो सहायक अध्यापकों आलोक कुमार व अमित कुमार का वेतन रोक दिया गया। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय मलसा प्रथम पहुंचे। यहां पर सहायक अध्यापक चंद्रभूषण राय अनुपस्थित मिले। उनका भी वेतन रोक दिया गया। चकमेदनी नंबर-1 स्थित प्राथमिक विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। बीएसए ने प्रधानाध्यापक की सराहना की।
व्यवस्था सुधारने के लिए परिषदीय विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। विद्यालय में पठन-पाठन भले ही बंद है लेकिन शिक्षकों को नियमित स्कूल आना है और आनलाइन क्लास के साथ अन्य विभागीय कार्य को निबटाना है। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। - श्रवण कुमार, बीएसए।