Today Breaking News

आख़िर कब बंद होगा ग़ाज़ीपुर हमीद सेतु पर ओवरलोड का खेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हमीद सेतु पर ओवरलोड खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन के सख्त चेतावनी के बावजूद रात होते ही 38 टन से भी अधिक भार क्षमता वाले वाहनों को पास कर दिया जा रहा है। इसकी तमाम शिकायत पर क्राइम मीटिग में डीएम व एसपी ने संबंधित पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाया।

ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण ही हमीद सेतु अब तक करीब सात बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। एनएचएआइ के अधिकारी जिला प्रशासन से बार-बार अनुरोध करते हैं कि निर्धारित क्षमता से अधिक भार वाले वाहन कदापि न जाएं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। अभी पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण ही तीन माह तक पूरी तरह से आवागमन बंद था। दो अक्टूबर से आवागमन शुरू होने के बाद पहले की तरह पूरी रात ओवरलोड का खेल जारी है। इसको लेकर जिलाधिकारी से ट्रक एसोसिएशन सहित स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं। इस पर बुधवार को क्राइम मीटिग में डीएम एमपी सिंह व एसपी ओपी सिंह ने सुहवल पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। सख्त चेतावनी दी कि ओवरलोड पर तत्काल रोक लगाते ही जाम की समस्या को भी समाप्त किया जाए। इस पर उन्होंने जमानियां एसडीएम, खनन अधिकारी, पीटीओ सहित सीओ को भी उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। दरअसल, नो इंट्री के कारण पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा रहता है, जैसे ही रात के नौ बजते हैं, धड़ाधड़ ट्रकों का आवागमन शुरू हो जाता है। देर रात तक बालू का खेल शुरू हो जाता है।


ट्रक पास कराने वालों की लगी रहती है लाइन

सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर तिराहे पर ट्रक पास कराने वालों की भारी भीड़ लगी रहती है। यहां कोविड-19 के गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। पूरी रात लोगों की भीड़ लगी रहती है। देर रात जैसे ही कोई ओवरलोड गाड़ी पास होती है सभी पुलिसकर्मियों पर अपनी गाड़ी पास करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर देते हैं।

'