Today Breaking News

बीएचयू छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय में किया हंगामा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू में प्रवेश प्रक्रिया से नाराज छात्रों ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में हंगामा कर दिया। एमए (मासकॉम) के प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाते हुए वे परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंच गए। वहां उनकी सुरक्षाकर्मियों से तीखी नोकझोक हुई। उन्हें सोमवार को बुलाया गया है।

छात्रों का कहना था कि एमए (मासकॉम) की प्रवेश परीक्षा में दो भाग होते हैं। पहला अनिवार्य और दूसरा ऐच्छिक। ऐच्छिक में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के 30-30 अंक के सवाल आते हैं। उनमें से किसी एक को हल करना था। यह बुकलेट पर लिखा हुआ था। मगर कई छात्रों ने हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाग को हल किया। प्रवेश समिति ने अधिक अंक प्राप्त करने वाले भाग को जोड़ कर मेरिट घोषित कर दी है। छात्रों की मांग थी कि दोनों भाग हल करने वालों की आंसरशीट निरस्त की जाय। जिन छात्रों ने नियम से एक भाग को हल किया है, उनको इससे नुकसान हो रहा है। छात्रों का कहना था कि वे तीन दिन से इस समस्या को उठा रहे हैं। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसा पहले से हो रहा है। छात्रों ने नियम में बदलाव की भी मांग की।


हंगामे की सूचना पर चीफ प्राक्टर प्रो. ओपी राय सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। परीक्षा नियंता कार्यालय में घुसे छात्रों को बाहर निकाला। प्रदर्शन में अभिषेक उपाध्याय, शिवम झा, सूर्यांश आदि शामिल थे।


 

'