अतीक अहमद के 11 बैंक खातों में जमा लगभग एक करोड़ रुपए सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. आईएएस 207 गैंग के सरगना माफिया अतीक अहमद के 11 बैंक खातों को कैंट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज कर दिया है। कैंट इंस्पेक्टर नीरज वालिया ने बताया कि प्रयागराज समेत अन्य जिलों में खुले अतीक अहमद के सभी खातों में लगभग एक करोड रुपए थे, जिन्हें सीज कर दिया गया। अब इन रुपयों को वह नहीं निकाल सकता। इसके अलावा बैंकों से अतीक अहमद के नाम से अन्य बैंक खातों के बारे में भी पता करने के लिए पत्राचार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के बैंक खातों की पड़ताल की गई जिसमें कई खातों में लाखों रुपए जमा मिले थे। कुल 13 बैंक खातों में एक करोड़ रुपये जमा थे। दो बैंक खाता पहले से सीज था। 11 बैंक खाता को सीज करने के लिए डीएम से इजाजत दे दी थी। अतीक के बैंक खातों में खुल्दाबाद के बैंक ऑफ बड़ौदा में 623000 तो लूकरगंज इंडियन बैंक खाते में 57 लाख जमा था। बताया जा रहा है कि इस खाते में सांसद निधि से पैसा आता है। इसी तरह दिल्ली, लखनऊ और बलरामपुर में अन्य बैंक खाते हैं।
कैंट इंस्पेक्टर नीरज वालिया ने बताया कि सभी बैंकों से अतीक के बैंक खातों को सीज करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। सोमवार शाम को बैंक की तरफ से सीज की रिपोर्ट आ गई। अतीक अहमद के खिलाफ अभी तक पुलिस ने सिर्फ प्रॉपर्टी और मकान को ही कुर्क किया था। पहली बार अतीक के बैंक खातों को सीज किया गया है। पुलिस अभी अतीक की लग्जरी गाड़ियों का भी पता लगा रही है। पुलिस उसे भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करेगी।