एयरफोर्स डे पर सीएम योगी तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दीं शुभकामनाएं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। भारतीय वायुसेना आज यानी आठ अक्टूबर को अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। एयरफोर्स डे पर भारतीय वायुसेना को विदेश के साथ देश के भी हर कोने से बधाई व शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरफोर्स डे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी एयरफोर्स डे की शुभकामनाएं दीं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी आकाश में हमारी ताकत में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सेना के तीनों अंगों के साथ ही भारतीय वायुसेना लगातार मजबूत होती जा रही है।
भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस में कार्यक्रम होंगे। एयर चीफ मार्शल राकेश सिंह भदौरिया ने इस अवसर पर सभी की हौसलाअफजाई की है।
एयर शो के दौरान देश के नामचीन फाइटर प्लेन के साथ हाल ही में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल लड़ाकू विमान राफेल भी अपने करतब दिखाएगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र की सुरक्षा काफी कड़ी है।