Ghazipur: अतिक्रमण बताकर प्रशासन ने कटवाई धान की फसल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. धर्मागतपुर में अतिक्रमण बताकर राजस्व विभाग जखनियां के कर्मचारियों ने बिना सूचना के धान की खड़ी फसल राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कटवा दी। किसान रामजन्म यादव मुसाफिर यादव व रामकृत यादव ने बताया कि धर्मागतपुर गांव के पास से गुजर रही देवकली नहर पंप कैनाल द्वितीय खंड के सीमांकन को लेकर राजस्व विभाग व नहर विभाग में काफी असमानता है।
नहर से कुछ दूर बने काफी पुराने सरकारी नाली को लेकर जमीनी विवाद कोर्ट में विचाराधीन है, जबकि मौके पर पक्की नाली कुछ दूर बनी भी है, लेकिन विपक्षी के इशारे पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार सहित अधिकारियों ने किसानों को बिना सूचना दिए धान की खड़ी फसल और चार शीशम के पौधे को तोड़ दिए, जबकि खड़ी फसल जहां काटा गया है। इससे कुछ दूरी पर है आधे-अधूरे सरकारी नाली बनी हुई है, जबकि इस जमीन की सात बार पैमाइश कराई गई, हर बार नापी में जमीन इधर-उधर भागा, लेकिन शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे राजस्व विभाग की टीम ने अपने कर्मचारियों को लेकर बगैर किसानों को सूचना दिए उनकी खड़ी फसल काट डाली।
हालांकि पीड़ित किसानों ने कहा कि उच्च न्यायालय में जमीन को लेकर मामला विचाराधीन है, फिर भी राजस्व विभाग की टीम ने किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया। उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज कुमार यादव ने बताया कि जिस जमीन पर धान की फसल लगाई गई थी, वह राजस्व के नक्शे में सरकारी नाला की जमीन थी। वह जो बहुत पहले ही कब्जे में ली जानी चाहिए थी, लेकिन उसको लेने में देर हो गयी। प्रशासन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजकर वहां से अतिक्रमण मुक्त करवा दिया है।