प्रयागराज में पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की संपत्ति ढहाने की कार्रवाई शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के साथ ही माफिया दिलीप मिश्रा पर भी शिकंजा कस रहा है। प्रयागराज में चाका ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की संपत्ति ढहाए जाने की कार्रवाई रविवार को शुरू हो गई है। नैनी में औद्योगिक थाना क्षेत्र के यूनाइटेड कॉलेज के सामने स्थित लाज को गिराए जाने के लिए फोर्स और जेसीबी पहुंच गई है। इस लाज को बसपा शासन में सील कर दिया गया था। तब से प्रशासन का ताला उस पर लटक रहा था।
औद्योगिक थाना क्षेत्र में दिलीप मिश्रा का लाज है
औद्योगिक थाना क्षेत्र में यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने दिलीप मिश्रा का लाज है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि लॉज को बिना नक्शा पास कराए ही बनवाया गया है। प्रशासन का मानना है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा ने यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित किया था। इसका चिन्हीकारण होने के बाद रविवार की सुबह उसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की गई है। इस दौरान प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सीओ करछना सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस भी मौजूद है।
माफिया के कॉलेज समेत पांच संपत्ति कुर्क हुई थी
पुलिस और राजस्व की टीम ने दिलीप के कॉलेज समेत पांच अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। जब्त की गई संपत्तियों की बाजारू कीमत करीब सात करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से अतीक के करीबियों में खलबली मच गई। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत दिलीप मिश्रा की 12 अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था।
खान मुबारक का शूटर ठहरा था
माया देवी स्मारक महाविद्यालय में ही खान मुबारक गैंग का शार्प शूटर सुल्तानपुर निवासी नीरज उर्फ अभय प्रताप ठहरा था। इसी कॉलेज से पुलिस ने शूटर और दिलीप मिश्रा के बेटे शुभम को गिरफ्तार किया था। दिलीप इन दिनों फतेहगढ़ जेल में बंद है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख की कई और संपत्ति है, जिन्हें चिंहित की जा रही है।