Ghazipur: अश्लील हरकत करने के आरोपित को जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो थाना के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी के साथ 30 सितम्बर को घर में घुसकर छेड़खानी करने के प्रकरण में पुलिस ने बिरनो थाना के अरखपुर गांव निवासी दिनेश पटेल को शुक्रवार को अरखपुर स्थित उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा के तहत जेल भेज दिया।
किशोरी के पिता की तहरीर पर बिरनो पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। किशोरी के पिता ने तहरीर में बताया है कि घटना के समय वह खेत में थे, उनकी पत्नी मायके गयी हुई थी। घर पर सिर्फ उनकी पुत्री व पांच वर्ष का पुत्र था। इस दौरान आरोपी युवक ने घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत की थी।